बाजार में उतरा आलू और तेल की महक वाला सेंट, कंपनी का दावा – सही नहीं जाएगी खुशबू !
किसी भी शख्स का परफ्यूम (French fries Perfume) अपने आपमें एक इम्प्रेशन छोड़ता है और उसकी पर्सनालिटी के बारे में भी काफी-कुछ कहता है. हाल ही में एक कंपनी ने एक अजीब ही किस्म का परफ्यूम (Perfume with Potato Essence) मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी खुशबू किसी फूल की तरह न होकर तेल में तले गए आलू की तरह है.
वैसे तो फ्रेंच फ्राइज़ (French fries like perfume ) सभी को पसंद होते हैं, लेकिन इसका ये तो मतलब नहीं कि वैसी ही स्मेल पूरे वक्त हमारे शरीर से आती रहे?
सुनने में ये काफी अजीब लग रहा होगा, लेकिन इदाहो नाम की कंपनी ने फ्रिटेस के नाम से एक परफ्यूम बाज़ार में उतारा है. ये अजीबोगरीब सेंट इदाहो पोटैटो कमीशन की वेबाइट पर भी उपलब्ध है. यूं तो इसे खास वैलेंटाइंस के डे के लिए लॉन्च किया गया है, इसलिए इसका बेहद लिमिटेड एडिशन बिकने के लिए रखा गया है. इस परफ्यूम की पैकिंग ज़बदरस्त है लेकिन फ्रेंच फ्राइज़ की तरह महकना शायद हर किसी को पसंद नहीं आए.
महंगी बोतल में आलू -तेल की महक
इसकी महक के बारे में बताया गया है कि डिस्टिल्ड इदाहो पोटैटो और एसेंशियल ऑयल्स की महक को ब्लेंड करके ये परफ्यूम तैयार किया गया है. ये 1.7 आउंस की क्रिस्टलाइन बोतल में पैक किया गया है. द इदाहो पोटैटो कमीशन की ओर से लिखा गया है कि परफ्यूम सिर्फ उनकी साइट से ही खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं आलुओं की खासियत के बारे में भी बताया गया है कि इनका टेस्ट और महक बिल्कुल अलग है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए पोस्ट भी डाली है.
अमेरिकी लोगों को पसंद है फ्रेंच फ्राइज़
इदाहो के मुताबिक एक नेशनल सर्वे में ये बात सामने आई है कि अमेरिका के 90 फीसदी लोग फ्रेंच फ्राइज़ की महक को सह नहीं पाते और वो इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. वे तुरंत ही रेस्टोरेंट से फ्राइज़ लेकर इसे खाकर खुद को संतुष्ट कर लेते हैं. ऐसे में ये परफ्यूम उन लोगों के लिए है, जिन्हें आलू की ये खास डिश बेहद पसंद है.
अब कंपनी कितनी भी तारीफ कर ले, इंटरनेट पर लोग इस परफ्यूम को देखकर सिर पकड़े बैठे हैं. एक यूज़र ने तो पूछा -फ्राई सॉस लोशन भी मिलेगा? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा -अप्रैल फूल अभी दूर है, फिर ये क्यों?