पत्नी जिद करे तो पति 3 दिन उसके साथ न सोए, पीटे भी, मलेशिया की मंत्री ने दिया अजीब बयान
नई दिल्ली. मलेशिया (Malaysia) की एक महिला मंत्री ने कहा कि यदि पत्नी जिद पर अड़ी रहती है और अभद्र व्यवहार करती है, तो फिर पति को उसकी पिटाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरूषों को ऐसा करना चाहिए ताकि पत्नी को अनुशासित किया जा सके. वे मलेशिया की महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री हैं जिनका नाम सिती जैला मोहम्मद युसॉफ है. उन्होंने कुछ और भी विवादित सुझाव दिए हैं.
अपने बयानों के कारण वे देश-दुनिया की सुर्खियों में हैं, इससे पहले भी वे कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि महिलाओं को चाहिए कि वो अपने साथ मारपीट करने वाले पतियों को क्षमा कर दें.
उपमंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ ने अपने एक वीडियो संदेश (video message) में कुछ विचार रखे हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पुरुषों से कहा कि वे अपनी पत्नियों को अनुशासित करें. अगर उनकी पत्नी सलाह नहीं माने तो उनके साथ तीन दिन तक ना सोएं. वे अलग सोने के बाद भी अपना व्यवहार नहीं बदलें तो सख्ती दिखाएं और पत्नी की पिटाई करें.
उन्होंने कहा कि पुरूषों के इस सख्त व्यवहार से पत्नी को पता चल सकेगा कि उनके पति कितने सख्त हैं और वे अपनी पत्नी से क्या बदलाव चाहते हैं. इधर उन्होंने महिलाओं को अपने पतियों का दिल जीतने की सलाह भी दी.उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपने पति का दिल जीतना चाहती हैं तो महिलाओं को पति की अनुमति मिलने पर ही उनसे कुछ कहना चाहिए.
इसके लिए मंत्री ने सलाह दी है कि पतियों से तभी बात करना चाहिए, जब वे शांत हों. खाना खा चुके हों और प्रार्थना कर चुके हों, जब पति आराम कर रहे हों. उन्होंने कहा कि पत्नी को जब बोलना हो तो पहले उसे अपने पति से अनुमति लेनी चाहिए और फिर कुछ कहना चाहिए.
मलेशिया की मंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ के इस वीडियो संदेश ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोशल मीडिया में भी इस बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. देश और दुनिया भर के महिला संगठन उनके इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों और संस्थाओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया है कि यह मंत्री पुरूषों को भड़का रही हैं और वे घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं.