Russia Ukraine Crisis: ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानियन मेयर में क्यों हुई थी भिड़ंत, पढ़िए अंदर की कहानी
रशिया यूक्रेन क्राइसिस के बीच रोमानिया से भारतीय छात्रों को लेने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रोमानिया के मेयर से भिड़ंत हो गई थी। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। कांग्रेस का कहना था कि सिंधिया छात्रों को बचाने का क्रेडिट ले रहे थे, जिसका रोमानिया के मेयर ने विरोध किया था। लेकिन हकीकत में इन दोनों में किस बात को लेकर भिड़ंत हुई थी, यह वजह सामने आ गई है।
परेशान छात्रों के सामने पीआर करना अच्छा नहीं लगा
रोमानिया के स्नेगोव कस्बे के मेयर मिहाय एंगेल ने सिंधिया से हुई बातचीत की सच्चाई बताई है। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में मेयर ने बताया कि वह किसी तरह का राजनीतिक विवाद नहीं चाहते थे। उन्हें बस भारतीय छात्रों का चिंता थी। जो किसी तरह युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर आए थे और जानना चाहते थे कि आखिर वह भारत कब और कैसे पहुंचेंगे। मेयर के मुताबिक सिंधिया देर शाम कैमरे आदि के साथ वहां पहुंचे थे। ऐसा लग रहा था कि वह पीआर स्पीच देने आए हों। जबकि उन्हें घबराए छात्रों को ढांढस बंधाना चाहिए था।
छात्रों को बताया नहीं जा रहा था कब निकलना है
मेयर ने बताया कि यह छात्र 27 फरवरी को सिरेत बॉर्डर क्रॉस करके यहां आए थे। उन्हें स्नेगाव के एक गांव में जिम्नेजियम में शेल्टर दी गई थी। स्थानीय एंबेसी से जुड़े भारतीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अगले दिन तक बसें आ जाएंगी। मेयर के मुताबिक जब सिंधिया वहां पहुंचे और उन्हें भी उम्मीद बंधी कि परेशान छात्रों को जल्द अपने तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे। लेकिन सिंधिया ने अपने संबोधन में छात्रों को यह भी नहीं बताया था कि वह लोग यहां से बाहर कब निकलेंगे। उनकी भारत की फ्लाइट कब है। बल्कि वह उन्हें बता रहे थे कि कुछ कुत्तों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। मेरी नाराजगी इसी बात पर थी कि छात्रों को विस्तार से बताया जाए कि वह कब तक अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएंगे।