PM मोदी की बड़ी पहल, C-17 एयरक्राफ्ट से निकाले जाएंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय! -सूत्र
नई दिल्ली. युद्धरत यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में फंसे सैकड़ों भारतीयों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक उन्होंने ऑपरेशन गंगा के तहत अब एयर फोर्स को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है. एयरफोर्स के पास सी-17 एयरक्राफ्ट (C-17 aircraft) सबसे बड़ा विमान है. इससे कम समय में ज्यादा भारतीयों को यूक्रेन से निकालने में मदद मिलेगी. यूक्रेन पर छठे दिन भी रूस का हमला जारी है और वहां फंसे कई भारतीय बेसमेंट में रह रहे हैं जिनके पास अब खाने-पीने का सामान भी नहीं है.
एएनआई ने सूत्रों से मिली खबर के आधार पर बताया है कि पीएम मोदी ने भारतीय सेना को इसके लिए आदेश दे दिया है. अब तक यूक्रेन में फंसे करीब एक हजार भारतीयों को पोलैंड, हंगरी, रोमानिया के रास्ते लाया गया है, लेकिन अब भी हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं. यूक्रेन में 20 हजार से भारतीय हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.
हर तरह के काम में मास्टर है सी-17 ग्लोबमास्टर
भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर थर्ड (C-17 Globemaster III) मिलिट्री और मानवीय सहायता वाला विमान है. 4 इंजन वाला यह विमान कई कामों को करने में सक्षम है. यह किसी भी परिस्थिति में, दिन हो या रात विश्व के किसी भी कोने में भारतीय सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ कहीं भी पहुंचा सकता है.
इसके अलावा यह भारतीय सेना को छोटे से छोटे एयरपोर्ट पर पहुंचा सकता है. इसका इस्तेमाल मानवीय सहायता में भी किया जा सकता है. सी 17 लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है. इसलिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए इसका चयन किया गया है. अफगानिस्तान सरकार के पतन के बाद पिछले साल भारतीयों को वहां से लाने के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर को ही भेजा गया था. यह 72.6 टन का भार एक साथ उठा सकता है.