NSUI प्रदेश अध्यक्ष गधा चोरी के मामले में गिरफ्तार, कांग्रेस ने CM KCR पर लगाए आरोप
हैदराबाद. नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के तेलंगाना अध्यक्ष बलमूरी वेंकट नरसिंह राव को पुलिस ने गधा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कोर्ट में 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. राव का कहना है कि उन्हें मुख्यंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते यह कार्रवाई की गई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीमनगर में जम्मीकंता पुलिस ने राव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को केसीआर के जन्मदिन पर बलमूरी ने NSUI के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन के दौरान गधे से केक कटवाया था. उन्होंने गधे के चेहरे के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर भी लगाई थी.
इसके अलावा समूह ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मामले की तस्वीरें भी साझा की थी, जिसके बाद टीआरएस के शहर अध्यक्ष तंगुतुरी राजकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने दावा किया था कि गधे की चोरी की गई थी. हालांकि, बलमूरी ने दावा किया उन्होंने गधा किराय पर लिया था, जिसका उन्होंने भुगतान भी किया.
वहीं, पुलिस का कहना था कि वह चोरी का था.बलमूरी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, आईटी अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को हुजुराबाद कोर्ट में पेश किया और 15 दिनों की रिमांड की अपील की थी.
इधर, तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवानाथ रेड्डी का कहना है कि छात्र नेताओं की तरफ से बेरोजगारी को लेकर किए गए सवालों से सीएम नाराज थे. रिपोर्ट के अनुसार, वे रेवाना थे, जिसने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से विरोध प्रदर्शन में गधे का इस्तेमाल करे के लिए कहा था.
टीओआई से बातचीत में करीमनगर अतिरिक्त डीसीपी एस श्रीनिवास ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला था कि जानवर चोरी किया गया था, स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया गया था और परेशान किया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा बलमूरी ने समाज के वर्ग को भी शर्मिंदा किया था, जो आजीविका के लिए जानवर का उपयोग करते हैं.’