9 बच्चों की मां है 19 साल की युवती! कम उम्र में बड़ा परिवार संभालने पर लोगों ने किया ट्रोल
मां (Motherhood) बनने का एहसास किसी औरत के लिए जितना खुशी का होता है, उससे कहीं ज्यादा चुनौतियां उसकी जिंदगी में बढ़ जाती हैं. बच्चों का पालन-पोषण करना आसान काम नहीं है. ऐसे में माएं कैसे इन सब चीजों को मैनेज करती हैं, ये बेहद बड़ी और हैरान करने वाली बात होती है.
यही वजह है कि अब महिलाएं कम बच्चे चाहती हैं जिससे वो बच्चों के साथ-साथ अपनी भी देखभाल कर सकें. मगर एक युवती का परिवार देखकर हर कोई दंग है, क्योंकि युवती 1-2 नहीं, पूरे 9 बच्चों की मां (19 year old mother has 9 kids) है और उसकी खुद की उम्र काफी कम है.
द सन वेबसाइट ने हाल ही में एक टिकटॉकर (Tiktoker) के बारे में बताया जिसके 9 बच्चे (19 year old girl has 9 children) हैं. हैरानी की बात तो ये है कि युवती की उम्र सिर्फ 19 साल है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है कि 19 साल की युवती के 9 बच्चे हो जाएं! दरअसल, बात ये है कि महिला ने जिस शख्स से सगाई की है वो तलाकशुदा है. पहली शादी से उसके 7 बच्चे थे और महिला के पहले रिलेशनशिप से 2 बच्चे थे. कुल मिलाकर ये महिला 9 बच्चों की देखभाल कर रही है.
महिला के हैं 9 बच्चे!
लोग सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल (Woman trolled for having big family) करने लगते हैं. रिपोर्ट के अनुसार महिला ने हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमें लिखा है कि जब आप 19 साल के हों और आपके9 बच्चे हों. उसने लिखा कि आखिर इस बात से लोगों को फर्क क्यों पड़ता है.
महिला ने एक वीडियो डाला था जिसमें उसने बताया कि वो 3 लोगों के लिए खाना बना रही है. बस इस बात पर भी लोगों ने उसे घेर लिया. एक ने कहा कि वो सिर्फ अपने दो बच्चों के लिए और खुद के लिए खाना बना रही है. इस तरह वो बाकी बच्चों को भूखा मारना चाहती है. वो अच्छी मां नहीं है.
सोशल मीडिया पर लोग करते हैं ट्रोल
तब महिला ने लोगों की आलोचना का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि आखिर उन्हें इस बात से क्यों फर्क पड़ता है कि वो पर्सनल लाइफ में क्या कर रही हैं. महिला ने बताया कि उसके मंगेतर के बच्चे उसके साथ उसके घर पर नहीं रहते हैं. वो सिर्फ अपने दो बच्चों के साथ रहती है, इसलिए वो 3 ही लोगों के लिए खाना बनाती है.
महिला ने एक वीडियो में ये भी बताया कि वो चाहती है कि जब वो 23 साल की हो जाए तो उसके 15 बच्चे हों. हालांकि परिवार बढ़ाने का खयाल भी लोगों को नहीं पसंद आ रहा है. कई लोगों ने महिला का समर्थन भी किया है. बहुत से लोग उसकी तरफ से दूसरों से लड़ ले रहे हैं. एक ने कहा कि किसी को भी महिला के खिलाफ बोलने का हक नहीं है. उसकी जो मर्जी होगी, वो वही करेगी.