सबसे बड़ी एडल्ट साइट पोर्नहब Pornhub की पैरेंट कंपनी में भूचाल, बड़े अधिकारियों के इस्तीफे, ये है वजह
कनाडा बेस्ड पोर्नोग्राफी साइट पोर्नहब (Pornhub) वेबसाइट की पैरेंट कंपनी माइंडगीक (MindGeek) के टॉप लेवल के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. वेबसाइट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) फेरस एंटोन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डेविड टैसिलो (COO) ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक साइट पर होस्ट किए गए गैर-सहमति वाले कंटेट की जांच चल रही थी. इसी दौरान दोनों अधिकारियों ने अपना पद छोड़ दिया.
कंपनी पर लगा है आरोप
एक बयान में कंपनी ने कहा कि माइंडगीक के मुख्य कार्यकारी फेरस एंटोन और मुख्य परिचालन अधिकारी डेविड टैसिलो जा रहे हैं. माइंडगीक ने कहा कि 2022 की शुरुआत से कंपनी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर काम कर रही थी.
कंपनी ने कहा कि एंटोन और टैसिलो कंपनी में शेयर होल्डर बने रहेंगे. इस महीने की शुरुआत में द न्यू यॉर्कर समेत कई न्यूज एजेंसियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया था कि एडल्ट साइट कथित तौर पर गैर-सहमति वाले वीडियो अपने प्लेटफॉर्म पर होस्ट करता है. इनमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो शामिल हैं.
करोड़ों में हैं विजिटर
माइंडगीक के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों अधिकारियों का जाना कंपनी के खिलाफ लगे आरोपों से संबंधित नहीं है. कंपनी ने सेफ्टी के उपाय किए हैं और चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे कंटेंट के इस्तेमाल से दूर रहती है. अन्य साइट्स के मुकाबले माइंडगीक की पॉलिसी अधिक व्यापक और प्रभावी है.
रिपोर्ट के अनुसार, माइंडगीक में 1,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इसकी साइट पर रोजाना करीब 150 मिलियन (15 करोड़) विजिटर हैं. माइंडगीक Pornhub के अलावा, यह RedTube और YouPorn जैसी अन्य एडल्ट साइटों की मालिक कंपनी है.
2018 में हुई थी तगड़ी कमाई
रिपोर्ट के अनुसार, माइंडगीक के पास कई एडल्ट साइट हैं, लेकिन इनमें सबसे बड़ी साइट पोर्नहब है. साल 2018 में माइंडगीक का रेवेन्यू 460 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. इसके बाद से लगातार गैर-सहमति वाले कंटेंट और चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी खबरें सामने आने लगीं.
मास्टरकार्ड और वीजा ने दिया झटका
कंपनी को सबसे बड़ा झटका 2020 में लगा, जब मास्टरकार्ड और वीजा ने पोर्नहब पर अपने कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, तब से माइंडगीक के ट्रैफिक में भारी गिरावट आनी शुरू हो गई. महीने के आधार पर कंपनी ने लगभग एक तिहाई यूजर खो दिया.
महिलाओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, पोर्नहब और संबंधित कंपनियों पर पिछले साल अक्टूबर में 50 महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे. महिलाओं का आरोप था कि उनकी सहमति के बिना ही वीडियो को वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया. बाद कंपनी ने मामले का निपटारा किया था.