World

शख्स ने मात्र 100 रु में खरीदा खटारा हवाई जहाज, अब भाड़े पर लगा 1 घंटे में कमा रहा लाखों

कहते हैं ना कि जिसे पैसे कमाने का तरीका पता हो वो कबाड़ से भी कमाई कर लेता है. और ये बिलकुल सही बात है. आपने कई ऐसे मामले देखे-सुने होंगे जिसमें लोग कबाड़ के जरिये करोड़पति बन जाते हैं. ऐसा ही एक किस्मत वाला इन दिनों चर्चा में है.

ब्रिटिश एयरवेज के जेट 747 (747 Jet) को कभी मात्र सौ रुपये (Jet Bought At 100 Rupees) में खरीदा गया था. लेकिन आज ये दुनिया का सबसे पहला प्लेन पार्टी (Plane Party) आयोजित करने वाला लैविश प्लेन बार बन चुका है. यहां पार्टी करवाने के लिए लोग करोड़ों खर्च कर देते हैं. इस तरह ट्रांसफॉर्मेशन के बाद आज ये 100 रुपए की प्लेन करोड़ों का प्रॉफिट करवा रही है.

ब्रिटिश एयरवेज का ये पार्टी प्लेन अभी इंग्लैंड के प्राइवेट एयरपोर्ट कोट्सवोल्ड्स में लगा हुआ है. इसे पार्टी के लिए किराए पर लगाया जाता है. इसे कभी खटारा हालत में मात्र एक यूरो यानी करीब एक सौ दो रुपए में खरीदा गया था. इसके बाद इसके ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया गया. इसे अंदर से आलीशान लुक दिया गया.

अब इसके अंदर कई रईस पार्टी करते हैं. इसके बदले करोड़ों रेंट लिया जाता है. इसे पार्टी प्लेन नाम दिया गया है. जो भी प्लेन के अंदर पार्टी करना चाहता है, वो इसे रेंट पर ले सकता है.रिनोवेशन के बाद इसके अंदर कई तरह की पार्टियां होती है. इसमें बर्थडे से लेकर कॉर्पोरेट और प्रॉडक्ट लॉन्च पार्टी भी शामिल है.

इस प्लेन को कोरोना काल में रिटायर कर दिया गया था. इसके बाद 2020 में इसे मात्र सौ रुपए में बेच दिया गया. जहां से इसे एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव सुज़न्नाह हार्वे ने खरीदा. सुज़न्नाह इस प्लेन पर गर्व करते हैं. आज इस प्लेन का रेंट करोड़ों हैं लेकिन मात्र सौ में खरीदने के बाद इसके रिनोवेशन पर करीब 5 करोड़ खर्च किये गए थे.

जैसे ही आप इस प्लेन के अंदर जाएंगे, पार्टी के मूड में आ जाएंगे. इसके अंदर आपको बार तक मिलेगा. साथ ही बैठने के लिए आरामदायक चेयर्स, एम्बीएंस और सारा माहौल बेहतरीन है. लाइट्स के जरिये यहां माहौल रंगीन बनाया जाता है.

बात अगर इस प्लेन के इतिहास की करें तो इसे 15 फरवरी 1994 में ब्रिटिश एयरवेज़ में शामिल किया गया था. इसके बाद से इसने करीं 13 हजार 3 सौ 98 उड़ान भरी. इस प्लेन की आखिरी उड़ान 6 अप्रैल 2020 थी. इसके बाद ये प्लेन रिटायर हो गई. अब इसके अंदर पार्टी करने के लिए एक घंटे का किराया 1 लाख रुपए है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!