World

नौकरानी ने हार्पिक और झंडू बाम से बनाया आई ड्रॉप, बुजुर्ग महिला को किया लूट के इरादे से कर दिया अंधा

हैदराबाद. एक नौकरानी ने घर में चोरी करने के चक्कर में 73 साल की एक बुजुर्ग महिला को अंधा कर दिया. केयरटेकर का काम करने वाली पी भागर्वी नाम की इस महिला ने अपनी मालिकन को अंधा करने के लिए हार्पिक और झंडू बाम (Harpic and Zandu Balm ) का एक आई ड्रॉप तैयार किया . नौकरानी ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. ये पूरा मामला पिछले साल अक्टूबर का है.

अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 73 वर्षीय हेमवती नचाराम श्रीनिधि अपार्टमेंट में अकेली रहती हैं. लंदन में रहने वाले उनके बेटे शशिधर ने अगस्त 2021 में भार्गवी को अपनी मां की देखभाल के लिए रखा था. भार्गवी अपनी सात साल की बेटी के साथ हेमवती के फ्लैट में रहने लगी.

ऐसे तैयार किया आई ड्रॉप

पिछले साल अक्टूबर में जब उसने हेमवती को अपनी आंखें मलते हुए देखा, तो भार्गवी ने कहा कि वो कुछ आई ड्रॉप डाल देगी जिससे उन्हें आराम मिल जाएगा. उसने चुपचाप बाथरूम क्लीनर हार्पिक और झंडू बाम को पानी में मिलाया और उनकी आंखों में डाल दिया. चार दिनों के बाद, हेमवती ने अपने बेटे को बताया कि उसे आंख में संक्रमण हो गया है, जिस पर शशिधर ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में जाने के लिए कहा. इसी बीच भार्गवी ने 40,000 रुपये नकद, दो सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन और कुछ अन्य ज्वेलरी चुरा लिए.

AIIMS की डॉक्‍टर ने बताई वजह

Online Classes से बच्चों की आंखों पर पड़ा है असर? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

Online Classes से बच्चों की आंखों पर पड़ा है असर? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!