World

लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, पीछे से आई मां ने कहा कुछ ऐसा

Viral Video: अगर किसी शख्स की जॉब लग जाती है तो उसके पैरेंट्स सबसे ज्यादा खुश होते हैं. वह देखना चाहते हैं कि आखिर वह अपने जॉब में कितना निपुण हैं. पैरेंट्स सबसे ज्यादा अपने बच्चों पर गर्व महसूस करते हैं. काम करते हुए अगर उनके पैरेंट्स उन्हें देख लेते हैं तो वह और भी खुश हो जाते हैं.

अपने बच्चे के करीब जाकर उन्हें प्रोत्सहित करना पसंद करते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा करने से बच्चे मना भी कर देते हैं. एक शख्स लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी उसकी मां पीछे से आ गई और फिर खुशी से ‘हाय बेबी’ बोला. यह वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिपोर्टर के पीछे गाड़ी रुकी और फिर हुआ ऐसा

दिल छू लेने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स कैमरे के सामने खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी भी उसे अपने महसूस हुआ कि उसकी मां कार ड्राइव करते हुए उसी के पास आ रही है. कैमरा लाइव होने के बावजूद उसकी मां रुकी नहीं और अपने बेटे के करीब आ गई. हालांकि, रिपोर्टर ने जब अपनी मां को देखा तो कैमरामैन को बताया कि वह उसकी मां है और अब वह मेरे करीब आकर कुछ कहेंगी.

कुछ ऐसा ही वीडियो में देखने को मिला, जैसे ही रिपोर्टर की मां उसके करीब आई तो वह जोर से चिल्ला कर अपने बेटे को ‘हाय बेबी’ कहती है. यह सुनकर रिपोर्टर ने कहा कि मां मैं इस वक्त अपनी ड्यूटी पर हूं और आप मुझे डिस्टर्ब कर रही हैं. प्लीज जाइए यहां से.

जिसने भी वीडियो देखा हो गया बेहद इमोशनल

हालांकि, दिल छू लेने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि अपने बेटे को देखकर मां को कितनी खुशी हुई. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को pubity नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यह रिपोर्टर अपनी मां की वजह से डिस्टर्ब हो गया, हो सकता है कि यह वीडियो आपका दिल छू ले.’ इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘काश ये मेरी मां होती.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसे ही कहते हैं सही समय पर एनर्जी मिलना.’

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!