World

यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की बीमारी से मौत, शव लेकर रोमानिया जाने की कोशिश में पिता

कीव. यूक्रेन (Ukraine) के विन्नित्सिया में विनितसिया नेशनल पाइरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चंदन जिंदल नाम के 22 वर्षीय भारतीय छात्र की बुधवार को बीमारी के कारण मौत हो गई. उनका इमरजेंसी हॉस्पिटल विन्नित्सिया में इलाज चल रहा था और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

उनके पिता भी अस्पताल में मौजूद थे और अब वह अपने बेटे के शव को लेकर रोमानिया के सीरेट बॉर्डर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें ये यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत का दूसरा मामला है इससे पहले खारकीव (Kharkiv) में मंगलवार को कर्नाटक के एक छात्र की गोलाबारी में जान चली गई थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदन पंजाब के बरनाला का रहने वाला था और कुछ दिन पहले उसे दिल का दौरा पड़ा था. बीमार बेटे की देखरेख के लिए चंदन के पिता यूक्रेन गए थे. यूक्रेन में एमबीबीएस के चौथे साल की पढ़ाई कर रहे चंदन को 2 फरवरी को हार्ट अटैक आया था.

इसके बाद उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे. डॉक्टरों ने चंदन का ऑपरेशन तो कर दिया था, लेकिन वह कोमा में चला गया था. जिसके बाद 2 मार्च को उसने दम तोड़ दिया.

बेटे की देख-रेख के लिए पिता गए थे यूक्रेन

चंदन को दिल का दौरा पड़ने के पांच दिन उनके पिता शीशन कुमार जिंदल उनकी देख-रेख के लिए यूक्रेन गए थे. इसके कुछ दिन बाद से ही हालात बिगड़ते गए और रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई. चंदन के पिता के साथ उनके ताया भी यूक्रेन गए थे जो कि एक मार्च को लौट आए हैं.

गौरतलब है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी जो कर्नाटक के हावेरी जिले का निवासी था और मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला था.

बता दें यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के प्रयासों के तहत केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हंगरी जा रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया एवं मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं. वहीं, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया की यात्रा कर रहे हैं और जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह पोलैंड से लगते पारगमन बिंदुओं पर निकासी प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!