मिसाइल अटैक से दहला यूक्रेन, कई सैन्य ठिकाने तबाह; फोटोज में देखें ताजा हालात
यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू यानी वहां की कानून-व्यवस्था अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है. कीव एयरपोर्ट को खाली कराया जा रहा है.
रूस ने कीव में मिसाइल अटैक भी किया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं. बॉर्डर पर दो लाख से ज्यादा रूसी सिपाही तैनात हैं.रूसी मिसाइल अटैक से यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी तबाही मची है. यूक्रेन ने इस बीच रूसी फाइटर जेट को मार गिराया है.
यूक्रेन ने देश में युद्ध के हालात बनने के बाद अपने देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है. NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया गया है. इस वजह से भारतीयों को लाने के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की दूसरी विशेष उड़ान AI- 1947 खाली हाथ वापस लौट रही है.रूस ने कहा कि हमारे निशाने पर यूक्रेन के शहर नहीं है. हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है.
रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन की संसद ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इमरजेंसी के ऐलान के साथ ही यूक्रेन ने अपने 30 लाख लोगों को तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा है.