गूगल के को-फाउंडर की पत्नी से एलन मस्क का अफेयर? आरोपों पर दी ये सफाई
गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ कथित संबंधों को लेकर विवादों में आए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क का Google के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर चल रहा है। इस कथित अफेयर की वजह से सर्गेई ब्रिन और उनकी पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिन ने 2008 के आर्थिक संकट के दौरान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को डूबने से बचाया था। यही नहीं मस्क और ब्रिन के बीच अच्छी दोस्ती भी बताई जा रही है। हालांकि अब ब्रिन की पत्नी के साथ संबंधों को लेकर एलन मस्क ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “सर्गेई और मैं दोस्त हैं और कल रात एक साथ पार्टी में थे। मैंने तीन साल में केवल दो बार निकोल को देखा है। हमारे बीच कुछ ऐसा नहीं है।”
Elon Musk’s allegedly banged Google co-founder Sergey Brin’s wife leading to the couple’s divorce filing. The two are apparently no longer friends. @elonmusk https://t.co/87JEc3fSe6
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) July 24, 2022
इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया गया कि टेस्ला इंक के सह-संस्थापक मस्क दिसंबर की शुरुआत में मियामी में कथिततौर पर ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान से मिले थे। एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन लंबे समय तक दोस्त थे। मस्क ब्रिन के सिलिकन वैली स्थित घर पर लगातार आते-जाते रहे थे। यह मुलाकात काफी लंबी चली और दोनों के बीच रिश्ते भी परवान चढ़ते रहे। अफेयर के साथ संबंधों की खबरों के बाद 48 वर्षीय ब्रिन ने जनवरी में शहनाहन से तलाक के लिए अर्जी दी थी।