World

किडनी इंफेक्शन समझकर अस्पताल गई थी महिला, हाथ में लेकर लौटी बच्चा !

Woman Got Surprise Baby : किसी भी महिला के लिए मां बनना ज़िंदगी का सबसे अच्छा पल होता है. इस दिन के लिए इंतज़ार भी भारी पड़ता है, लेकिन सोचिए अगर किसी की गोद में अचानक ही बच्चा आ जाएगा तो उसका क्या रिएक्शन होगा? ब्रिटेन (Britain News) की रहने वाली एक महिला (Rachael Fogarty) के साथ ऐसा ही हुआ. वो अस्पताल पहुंची थी किडनी इंफेक्शन का इलाज कराने, लेकिन लौटी हाथ में बच्चा लेकर.

29 साल की रशेल फॉगैर्टी (Rachael Fogarty) को पहली बार जब पेट में दर्द हुआ तो वे ऑफिस से घर जल्दी चली गईं लेकिन रात भर सो नहीं पाईं. उन्होंने एमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल तक पहुंचने और वहां एडमिट होने के बाद जो सुनने को मिला, उसकी रशेल को कल्पना भी नहीं थी.

किडनी इंफेक्शन नहीं हो रहा था लेबर पेन

एडमिन असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाली रशेल फॉगैर्टी (Rachael Fogarty) को एंबुलेंस के लिए 5 घंटे का इंतज़ार करना पड़ा. फिर रशेल ने खुद ही अस्पताल जाने का फैसला लिया और सुबह साढ़े 9 बजे उनके पिता उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टर जब रशेल की दिक्कत का पता नहीं लगा पाए तो उन्होंने उन्हें महिला रोग विशेषज्ञ के पास भेज दिया. तब जाकर पता चला कि रशेल को हो रहा दर्द पेट की दिक्कत नहीं बल्कि लेबर पेन है. खुद महिला ने डॉक्टर के पूछने पर इस बात से इनकार कर दिया कि वो प्रेगनेंट है.

देखते ही देखते बाहर आ गया बच्चा

महिला डॉक्टर ने रशेल से साफ तौर पर कहा कि वे बच्चे को महसूस कर सकती हैं और वो इस दुनिया में आने वाला है. जल्दबाज़ी में अल्ट्रााउंड हुआ और रशेल को अपने सरप्राइज़ बेबी देखकर यकीन हुआ कि वो मां बनने जा रही हैं. वे अपने पार्टनर के साथ 10 साल से हैं, लेकिन उन्हें इस बात का यकीन था कि वे प्रेगनेंट नहीं हैं, ऐसे में ये बच्चा उनके लिए किसी सदमे की तरह था. बच्चे को देखकर उनके परिवार वाले और पार्टनर तो खुश हुए लेकिन रशेल के दफ्तर में किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!