अमेरिका से लंदन जा रही फ्लाइट में ‘रेप’, एयरपोर्ट पर उतरते पुलिस ने आरोपी को दबोचा
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के न्यू जर्सी से लंदन जा रही एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में महिला यात्री के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. हालांकि मामले में आरोपी व्यक्ति को ब्रिटेन (Britain) में गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे जमानत दे दी गई.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त फ्लाइट के अन्य यात्री सो रहे थे. घटना के बाद पीड़ित महिला ने यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) की फ्लाइट के स्टाफ को जानकारी दी. इसके बाद फ्लाइट के स्टाफ ने ब्रिटेन की पुलिस को सूचना दी. न्यू जर्सी से लंदन तक पहुंचने में डायरेक्ट फ्लाइट को करीब 7 घंटे का समय लगता है.
ब्रिटेन में हीथ्रो में फ्लाइट के लैंड करने के बाद पुलिस अधिकारी विमान में पहुंचे और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को रेप काउंसलिंग में ले जाया गया और अधिकारियों ने फ्लाइट की फोरेंसिक जांच भी की. हालांकि ये मामला पिछले हफ्ते का है, पीड़िता और आरोपी की उम्र 40 साल बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता और आरोपी ब्रिटेन का ही रहने वाला है. पीड़ित महिला भी ब्रिटेन की ही बताई जा रही है.द सन की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी और पीड़िता बिजनेस क्लास में ही थीं, लेकिन अलग-अलग बैठे थे. हालांकि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते नहीं थे, लेकिन घटना से पहले लाउंज एरिया में पीड़िता और आरोपी ने साथ में शराब पी थी और बातचीत की थी.
ब्रिटिश पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि मामले में अभी भी जांच जारी है.