World

वो भूतिया जंगल …जहां जाने वाले कभी वापस नहीं आए ! आसपास से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं

World’s Most Haunted Places : दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ के लिए जानी जाती हैं. इन भूतिया जगहों पर हुई कुछ अजीबोगरीब घटनाएं, इन्हें आम लोगों के लिए खौफनाक बना देती हैं. ऐसी ही जगहों में शुमार है- ट्रांसिल्वेनिया में मौजूद होइया बैक्यू फॉरेस्ट. इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि जो भी इस जंगल से अंदर तक गया, उसकी कहानियां ही बाहर आईं.

रोमानिया (Mysterious Romanian Forest) में मौजूद ये जंगल कुल 700 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है. इससे जुड़ी तमाम कहानियों ने इसे दिलचस्प और खौफनाक बना दिया है. कहते हैं यहां भूतों का डेरा है, जिसकी वजह से जंगल में गए लोग वापस नहीं लौट पाते. इसके अलावा जंगल में दूसरी दुनिया के लोग यानि एलियंस के आने की भी कहानियां मशहूर हैं. सैकड़ों साल से चली आ रही इन कहानियों (Haunted Stories About Forest) ने इस जगह को और ज्यादा रहस्यमय बना दिया है.

हालांकि जंगल में हॉन्टिंग स्टोरीज़ के शुरू होने का सिलसिला कब से शुरू हुआ, ये सीधा-सीधा तो पता नहीं है, लेकिन कहते हैं यहां कुछ किसान एक साथ ही गायब हो गए थे. जंगल में जाने के बाद से न तो किसान मिले और न ही उनके कोई निशान. बीसवीं सदी से ये सिलसिला चल रहा है. साल 1960 में बायलॉजिस्ट एलेक्ज़ेंड्रू सिफ्ट ने अपनी एक फोटोग्राफ के ज़रिये जंगल में कोई उड़ती हुई चीज़ दिखाई थी.

जिसके बाद यहां UFO देखे जाने की भी बातें कही जाने लगीं. इतना ही नहीं इस जंगल से एक गड़ियारे की 200 भेड़ों के साथ गायब होने जाने की भी कहानी है. जंगल से एक 5 साल की लड़की भी गायब हुई थी. एक और अजीब कहानी ये भी है कि यहां 15वीं सदी में एक महिला जेब में एक सिक्का लेकर आई और गायब हो गई. बहुत सालों के बाद महिला उसी सिक्के को जेब लिए जंगल से वापस भी आ गई.

जंगल के पास जाने वालों का अनुभव

कुछ लोगों ने इस जंगल के आस-पास जाने की हिमाकत की थी. उन लोगों के मुताबिक उन्हें जंगल के अंदर पहुंचते ही अचानक भयानक रैशेज़, सिरदर्द और त्वचा के जलने की भी शिकायत हुई. कुछ लोगों का कहना है कि जंगल में ये सब कुछ होने के पीछे वजह यहां की मिट्टी है. यहां यूरेनियम ज्यादा होने की वजह से दिक्कत होती है और कुछ हिस्सों में रेडिएशन भी बहुत ज्यादा है. वैसे इन घटनाओं और कहानियों को सुनने के बाद भी कुछ एडवेंचर के शौकीन हुए Hoia Baciu Forest में जाते हैं क्योंकि ये खतरनाक होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!