नेपाल स्थानीय चुनाव में दर्जनों चुनाव केन्द्र तनावग्रस्त, हवाई फायर और अश्रु गैस प्रहार, नेपाली सेना सक्रिय
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सोनौली.
-
सिन्धुपाल्चोक जिला स्थित मतदान केन्द्र, जहां परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाली सेना एक्सन में उतर आया है.
सोनौली /नेपाल १३ मई । नेपाल मे आज वैशाख ३० गते 13मई नेपाल के देश भर स्थानीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है । लेकिन कई स्थानीय चुनाव केन्द्र में दो राजनीतिक समूह के बीच झड़प शुरु हो गया है, जिसके चलते कई मतदान केन्द्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार हुम्ला, कास्की, रामेछाप, सिन्धुपाल्चोक, बाजुरा, गोरखा, बारा, काभ्रे जैसे जिलों के कुछ मतदान केन्द्र में झड़प हो गया है । काभ्रे जिला में परिस्थिति नियन्त्रण के लिए नेपाली सेना सक्रिय हो गया है । प्राप्त सूचना अनुसार हुम्ला जिला स्थित चंखेली गांवपालिका–२ स्थित महादेव मतदान केन्द्र में हुए झडप में निर्वाचन अधिकृत कृष्ण अचार्य घायल हो गए हैं । यहां परिस्थिति को नियनत्रण में लेने के लिए पुलिस ने ८ राउण्ड अश्रु गैस प्रहार किया है ।
कास्की जिला पोखरा उपमहानगरपालिका–१६ स्थित ३ मतदान केन्द्र में चुनावी गठबंधन में शामील राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को कुछ चिट वितरण किया, जिसके चलते यहां परिस्थिति असहज बन गया है । चिट वितरण करनेवाले एक युवा को एमाले कार्यकर्ताओं ने नियन्त्रण में लिया है । बताया गया है कि विन्दवासिनी मावि ‘ग’, चण्डिका मावि और अन्नपूर्ण मावि मतदान केन्द्र मे खड़े लगभग २०० मतदाताओं को चिट वितरण किया गया है ।
इसी तरह रामेछाप जिला स्थित दो मतदान केन्द्र में पुलिस ने हवाई फायर किया है । जिला स्थित सुनापति गांवपालिका वार्ड नं. २ मतदान केन्द्र और खाँडादेवी गांवपालिका वार्ड नं. १ में हवाई फायर हुआ है । सिन्धुपाल्चोक जिला मेलम्ची नगरपालिका–४ ज्यामिरे स्थित मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है ।
यहां शारीरिक रुप में अशक्त व्यक्ति को मतदान करने के लिए राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अग्रसर होने के कारण विवाद शुरु हुआ था । विवाद झडप में परिणत हो जाने के बाद परिस्थिति असहज बन गया है । परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाली सेना को सक्रिय होना पड़ा है । प्राप्त सूचना अनुसार यहां नेपाली सेना ने परिस्थिति को सम्हाल लिया है ।
इसीतरह बाजुरा जिला बुढीनन्दा नगरपालिका स्थित मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है । दो राजनीतिक समूह के बीच पत्थरबाजी होने के कारण नेपाल पुलिस ने यहां हवाई फायर की है । उधर गोरखा जिला का भी यही होला है । गोरखा जिला गण्डकी गांवपालिका–७ घ्यालचोक स्थित ज्ञान मावि मतदान केन्द्र में नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केन्द्र समूह बीच झडप होने के कारण परिस्थिति तनावग्रस्त बन गई है ।
परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाल पुलिस ने यहां भी अश्रुगैस प्रहार किया है । बारा जिला स्थित सिम्रौनगढ नगरपालिका–२ बैरिया मतदान केन्द्र में भी झडप हुआ है, झडप के कारण यहा मतदान ही स्थगित हुआ है । काभ्रे जिला चौरी देउराली गांवपालिका स्थित मतदान केन्द्र में भी झडप हुआ है, झडप में उतरनेवालों ने यहां मतपेटिका को तोडफोड किया है ।
इसी तरह सर्लाही जिला धनकौल गांवपालिका वार्ड नं. २ स्थित पशुसेवा मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है । यहां नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले और नेकपा माओवादी केन्द्र के कार्यकर्ताओं के बीच त्रिपक्षीय झडप हुआ है । परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाल पुलिस ने यहां ६ राउण्ड अश्रु गैस प्रहार किया है ।
इसीतरह ओखलढुंगा जिला चम्पादेवी गांवपालिका–९, मिश्र भंज्याङ में नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुआ है । झडप के कारण मतदान स्थागित हो गया है । मतदान अधिकृत ने यहां सर्वदलीय बैठक बुलाया है । बताया गया है कि सर्वदलीय बैठक के बाद ही यहां पुनः मतदान शुरु हो सकता है। मतदान 6 बजे तक हो 5बजे तक पूरे नेपाल मे 70प्रतिशत मतदान हुये है ।
हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट.