दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट का दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, 1 कश लेने से पहले चेक कर लें बैंक बैलेंस
धूम्रपान यानी स्मोक (Smoking) करना किसी भी लिहाज से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद नहीं होता. हर कोई स्मोक ना करने का ही सुझाव देते हैं. इसके बावजूद कई लोग सिगरेट पीना नहीं छोड़ते.
अगर आपको लगता है कि सिगरेट पीना सिर्फ हेल्थ पर बुरा असर डालता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे सिगरेट के ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बैंक अकाउंट पर भी असर डालते हैं. ये दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट (Expensive Cigarette Brands) माने जाते हैं. इनकी कीमत आपको हैरान-परेशान कर सकती है.
दुनिया में कई ब्रांड के सिगरेट मिलते हैं. इनमें से हर सिगरेट सेहत पर बुरा असर डालता है. लेकिन कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनकी कीमत आपको हैरान कर देगी. बात अगर दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की करें तो इसका नाम ट्रेझर (Treasurer) है. ये इंग्लैंड की कंपनी का प्रोडक्ट है. वहां ये ब्रांड काफी मशहूर है. बात अगर इसकी कीमत की करें, तो इसका एक पैकेट साढ़े चार हजार रुपये में मिलता है.
एक पैक में 10 सिगरेट होते हैं. यानी एक सिगरेट का डैम चार सौ पचास रुपए पड़ता है.इसके अलावा दुनिया का सबसे पुराना सिगरेट ब्रांड सोब्रानी भी इस लिस्ट में शामिल है. इसके एक पैकेट की कीमत आठ सौ से लेकर 12 सौ रुपए तक की है. लिस्ट में अगला नंबर आता है डेविडऑफ़ सिगरेट का.
ये एक स्विस ब्रांड है और इसके एक पैक की कीमत एक हजार रुपए है. चौथे नंबर पर अत है पार्लियामेंट सिगरेट. ये तीन अलग-अलग दामों में अवेलेबल है. इसकी कीमत साढ़े तीन सौ से लेकर छह सौ रुपए तक है.
ऑस्ट्रिया का नैट शर्मन ब्रांड भी काफी मशहूर है. इसे दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की लिस्ट में पांचवा नंबर मिला है. इस कंपनी की स्थापना 1930 में हुई थी.इसके एक पैकेट की कीमत 7 सौ रुपए तक है. अगर इन सिगरेट्स की कीमत देखें, तो इन्हें पीना हेल्थ के साथ-साथ लोगों के बैंक बैलेंस पर भी असर डालेगा. अगर सिगरेट के शौक़ीन हैं, तो इनके दाम शायद आप पर लगाम लगा दे.