Girls Fight Video: दो लड़कियों के बीच अचानक बिगड़ गई बात, फिर ऐसा बवाल मचा शायद ही देखा हो | देखें वीडियो
Girls Fight Video: सोशल मीडिया पर मारपीट से जुड़े वीडियो खूब अपलोड किए जाते हैं. जहां भी ऐसी घटना घटती है लोग तुरंत रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. कभी गांव में महिलाओं के बीच फाइट देखने को मिलती है तो कभी दो बुजुर्गों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. कॉलेज गर्ल्स के बीच भी कई बार बात बिगड़ जाती है और मामला भयंकर लड़ाई में बदल जाता है. अभी दो लड़कियों के बीच फाइट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दो लड़कियों के बीच फाइट हो रही है.
लड़कियों के बीच फाइट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि अचानक दो लड़कियों के बीच बात बिगड़ जाती है और बहस होते-होते मामला लात-घूंसों तक पहुंच जाता है. एक लड़की ने किक से दूसरी को मारना चाहा मगर उसका ये दाव बहुत भारी पड़ गया. दूसरी लड़की ने उसके बाल पकड़ लिए और सड़क पर ही नचाना शुरू कर दिया. बाल पकड़कर घसीटने के साथ वो उसे लगातार घूंसे और लात से पीटती नजर आ रही है. पहले वाली लड़की फिर उठकी है पलटवार की कोशिश करती है मगर उसकी एक नहीं चलती है. दोनों के बीच हुए इस लड़ाई को देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई.
लात-घूंसों की बौछार
लड़कों के बीच ही आमतौर पर लड़ाई से जुड़े नजारे देखने को मिलते हैं. लेकिन लड़कियों के बीच लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. इस वीडियो को gieddeee नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को पोस्ट करने वाले ने इसे मनोरंजन के तौर पर पेश किया है. इसमें फुटबॉल की कॉमेंट्री को भी जोड़ दिया गया है. एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, ‘ये प्यार नहीं तो और क्या है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हेलीकॉप्टर हेलीकॉप्टर.’ वीडियो पर इसी तरह के फनी रिएक्शन लगातार पोस्ट हो रहे हैं.