इवेंट के बीच ही उर्फी जावेद साड़ी उतार पेटीकोट और ब्रा में करने लगीं डांस, एक्ट्रेस की हरकत देख हर कोई रह गया दंग
नई दिल्ली Urfi Javed Bold Video: अपने कपड़ो के साथ लगातार एक्सपेरीमेंट करने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद कब क्या कर बैठे किसी को कुछ पता नहीं है। उर्फी इनदिनों लगातार सुर्खियों में बानी हुई हैं। उनकी हर अदा लोगों का ध्यान अपनी खीचती है। उनका अतरंगी फैशन देख लोग सोच में पड़ जाते हैं की आखिर उनको ऐसे आईडिया आते कहा से हैं। इसी बीच उर्फी एक बार फिर से टॉक ऑफ दा टाउन बानी हुई हैं। लेकिन इस बार उन्होंने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है।
इवेंट के बीच ही उर्फी ने उतार दी अपनी साड़ी
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो और एक फोटो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं की उर्फी ने सिर्फ ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज और ब्लैक पेटीकोट पहने नजर आ रहीं हैं। एक वीडियो है जिसमे उर्फी दो लड़कियों के साथ ब्रालेट ब्लाउज और पेटीकोट में डांस करती दिख रहीं हैं। वहीं दूसरी एक फोटो है, जिसमे उर्फी पोज देती नजर आ रहीं हैं। इसके ब्रालेट ब्लाउज और पेटीकोट के साथ पहले उर्फी ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी।
साड़ी के साथ पहना ब्लाउज की जगह पहना था ब्रालेट
https://www.jagranimages.com/images/newimg/31072022/urfii.PNG
आपको बता दें की हाल ही उर्फी जावेद मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं थीं। इस दौरान उनकी कई वीडियो और फोटोज सामने आई थी। उर्फी
अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी है, लेकिन सबकी नजर उर्फी के ब्लाउज पर टिकी थी। उन्होंने ब्लैक ट्रांसपेरेंट के साथ ब्लाउज की जगह ब्लैक कलर की ब्रा पहनी थी। उन्होंने नाक में नथ और झूमर पासा पहना हुआ था। वहीं बालों में उन्होंने बन बनाया। वही वो बार-बार अपनी साड़ी के पल्ले को कैमरे के सामने ही ठीक करती दिख रही हैं। साथ ही कई बार उर्फी कैमरे के सामने साड़ी के पल्लू को खिसकाकर पोज करती हुई नजर आईं।