Video News : टांडा में विजिलेंस टीम ने कई मोहल्लो मे की चेकिग, मीटर से पकड़ी छेड़छाड़
टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा में विजिलेंस टीम ने आज दसरे दिन भी नगर के कई मोहल्लो मे चेकिग अभियान चलाकर मीटर से छेड़छाड़ पकड़ी गई ,इसके अलावा ओवरलोड , बिजली चोरी पकड़ी गई, बिजलेन्स की इस कार्रवाई से पूरे नगर में अफरातफरी मची रहा है, टीम ने कई लोगों का मीटर उखाड़ कर अपने साथ ले गयी।
विजिलेंस की टीम ने टांडा कस्बे के कशमिरिया व छोटी बाजार के आधा दर्जन से ज्यादा स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया, विजलेंन्स टीम ने बताया कि जो लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं मीटर से छेड़छाड़ कर रहे थे ओवरलोड चला रहे थे और बिजली चोरी कर रहे थे जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
बिजलन्स की कार्रवाई से लोगों ने अपनी दुकान बन्द कर चमपत हो गये पूरे नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा इस संबंध में जब टीम के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा दोषियों पर ही कार्रवाई होगी। नाजायज किसी को नहीं सताया जाएगा,इस अभियान में एस डी ओ,अन्नद कुमार मौर्य,जेई रवि शकर निषाद आदि लोग मौजूद रहे.