Video

पब्लिक प्लेस की बेंच पर फिजिकल रिलेशन बनाता नजर आया कपल, लोग हंसते हुए बनाते रहे वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल दिन में ही एक बेंच पर फिजिकल रिलेशन बनाता नजर आ रहा है. यह वीडियो ब्राजील के शहर सेंतोस का है. लोगों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि ब्राजील के कानून के अनुसार इस कपल को जेल में डाल देना चाहिए.

पब्लिक प्लेस की बेंच पर फिजिकल रिलेशन

Daily Star की खबर के अनुसार, एक सनकी कपल दिन में ही एक पब्लिक प्लेस की बेंच पर फिजिकल रिलेशन बनाता नजर आया.

फिजिकल रिलेशन की बनाने लगे लोग फिल्म

जो भी पब्लिक वहां से गुजर रही थी, वह इसे देखकर शॉक्ड रह गई. कुछ लोग इसकी फिल्म बनाने लगे और उस क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसके बाद मंगलवार को ये न्यूज पूरे ब्राजील में फैल गई.

पार्टनर के साथ पब्लिक बेंच पर बैठी थी लेडी

क्लिप में दिखाई दे रहा है कि लेडी कमर से नीचे बिल्कुल नैकेड है और अपने पार्टनर के साथ पब्लिक बेंच पर ही फिजिकल रिलेशन बना रही है. उनके किसिंग सीन चल रहे थे और पब्लिक उनपर फिल्म बनाते हुए हंस रही थी.

कोई शिकायत नहीं मिली तो केस भी दर्ज नहीं

इस मामले में सैंतोस पुलिस का कहना है कि इस बारे में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, इसलिए इसमें कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि ब्राजिलियन पैनल कोड की धारा 233 के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत करने पर तीन महीने से एक साल की जेल और फाइन भी लग सकता है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!