सावधान! आज रात कट जाएगी बिजली, आपके पास तो नहीं आया ऐसा मैसेज या कॉल? जानिये क्या है मामला
आज रात ही आपकी बिजली कट जाएगी। इस तरह का मैसेज या फोन आपको भी आया है तो सावधान होने की जरूरत है। साइबर अपराधियों ने जालसाजी का नया पैंतरा अपना लिया है। इस तरह का मैसेज भेजकर और फोन करके लोगों को झांसे में ले रहे हैं। फोन कर या फिर मैसेज भेज कर बताते हैं कि बिजली बिल नहीं जमा है। या फिर कहते हैं कि बिजली बिल अपडेट नहीं है, ऐसे में रात में बिजली काट दी जाएगी।
बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए बिल अपडेट करने के तरीके बताते हैं। इन तरीकों में फंसाकर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। वाराणसी में ऐसी ही शिकायत पुलिस के पास आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वाराणसी के शिवपुर बाइपास के विनीत कुमार बरनवाल बिजली कटने का मैसेज और फिर फोन आने के झांसे में आ गए। उनके 45 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा दिेये हैं। विनीत की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। मंगलवार को उनको व्हाट्सएप मैसेज आया। उसमें अंग्रेजी में लिखा था कि पिछले माह का बिल जमा न होने पर आज रात साढ़े नौ बजे बिजली काट दी जाएगी।
इसके बाद विनीत बरनवाल ने पिछले माह का बिल भेजा। फिर उधर से फोन करके बताया गया कि आपका बिल अपडेट नहीं है। विभागीय प्रक्रिया के तहत 10 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण कराकर आगे के लिए भी इस झंझट से मुक्ति पा सकते हैं।
इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया। यह एप डाउनलोड होते ही मोबाइल हैंग हो गया। मोबाइल पर 45 हजार रुपये कटने का मैसेज देख सन्न हो गए। इसके बाद उन्हें पता चल गया कि ठगी हो गई है।