प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन पर नमो सेना इंडिया भारत ने व्हीलचेयर वितरण किया
*हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट विशेष संवाददाता पूर्वी उत्तर प्रदेश*
- *प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन पर नमो सेना इंडिया भारत ने व्हीलचेयर वितरण किया*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर नमो सेना इंडिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे व नमो सेना इंडिया भारत टीम ने वाराणसी के मडुवाडीह स्टेशन अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में बुजुर्ग विकलांग व मरीजों के लिए 10 व्हीलचेयर वितरण की साथी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया।
रेलवे के डी०आर० एस० रामाश्रय पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुजुर्ग महिला विकलांग मरीजों के लिए 10 व्हीलचेयर देना एक सराहनीय कार्य है ऐसे कार्य करते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने नमो सेना इंडिया भारत के ऐसे कार्यों की सराहना की नमो सेना इंडिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने कहा कि हम ऐसे कार्य हमेशा करते रहेंगे।
नमो सेना इंडिया भारत के प्रदेश सचिव क़ाज़ी अरमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर वाराणसी के मडुवाडीह स्टेशन पर विकलांग कमजोर बूढ़े मरीज जो चलने में असमर्थ रहते हैं उनके लिए 10 व्हीलचेयर स्टेशन अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में दिया गया है।
उन्होंने कहा कि व्हीलचेयर वितरण करने के बाद मडुवाडीह स्टेशन पर सभी को मिठाई भी वितरण की गई देश हित में यह कार्य का शुभारंभ किया गया है और आगे भी नमो सेना इंडिया भारत टीम इस कार्य को करती रहेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी अरमान ,अमित श्रीवास्तव, श्रीओम द्विवेदी ,मोहम्मद अयूब ,श्याम मिश्रा, मोहित मिश्रा, पिंटू मिश्रा ,रिचा मिश्रा, मंजू त्रिपाठी, सुनीत पांडे, मनोज सिंह, कमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे