Varanasi

दोस्तपुर विकास खण्ड के परिसर में बना शुलभ शौचालय की स्थिति दयनीय

दोस्तपुर( सुल्तानपुर) दोस्तपुर विकास खण्ड के परिसर में बना शुलभ शौचालय की स्थिति दयनीय हो चुकी है कुल दो सीट शौच के लिए व दो लधुशंका के उपयोग के लिए बने शुलभ शौचालय के कमरे में एक भी किंवाडा़ नही है बाहर शुलभ शौचालय देखने में तो बहुत सुंदर लग रहा है पर अंदर की दशा कुछ और भी बयां कर रही है भीतर न तो फाटक है और न ही कभी साफ सफाई हुई है.

अलबत्ता शौचालय के अंदर केयर टेकर राम करन का नाम व मोबाइल न0लिखा गया है, ऊपर लगा पानी टैंक की भी दशा ठीक नही है, विकास खण्ड परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय के संबध में खण्ड विकास अधिकारी अरविंद सिंह से बात करने पर उन्होने बताया कि अभी मै यहां ज्वाइनिंग किया है पता नहीं है कि ब्लाक की तरफ से बना है कि नगर पंचायत द्वारा बनवाया गया है फिल हाल जल्द ही शौचालय में किवाड़ लगा कर साफ सफाई व टंकी दुरुस्त करा दिया जायेगा.

गोरखपुर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण कर CM योगी आदित्यनाथ बोले, जन्माष्टमी से पहले दक्षिणांचल वासियों ने जीत ली सत्य की लड़ाई

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!