पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुक्रवार को अपराह्न मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेश पर आयोजित एक भव्य समारोह से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई – साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई – सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह केसरी,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेल मंत्री(भारत सरकार) अश्विनी वैष्णव एवं माननीय अतिथियों समेत भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थी ।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में वीडियो लिन्क के माध्यम से साईं भक्तों द्वारा बड़े उत्साह के साथ देखा गया । इस अवसर पर साईं भक्तों ने बताया की वे प्रतिवर्ष भगवान त्रयम्बकेश्वर के दर्शन एवं शिरडी में साई बाबा के दरबार में दर्शन हेतु जाते रहते हैं ।
नई वन्दे भारत सेवा गाड़ी के चलने से हमलोगों काफी सुविधा होगी। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया, जिन्होनें आज मुम्बई से नासिक एवं शिरडी जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारम्भ किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की नियमित सेवा की शुरुआत इस प्रकार है:
1. मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22223 मुंबई – साईंनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 12 फरवरी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.40 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 22224 साईंनगर शिर्डी – मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 11 फरवरी से प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) 17.25 बजे साईनगर शिर्डी से रवाना होगी और उसी दिन 22.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव दादर, ठाणे और नासिक रोड स्टेशनों पर होगी।
2. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22225 मुंबई – सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 11 फरवरी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रतिदिन बुधवार को छोड़कर 16.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 22226 सोलापुर – मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 11 फरवरी से प्रतिदिन गुरुवार को छोड़कर सोलापुर से 06.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
इस गाड़ी का ठहराव दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाडी स्टेशनों पर होगा । दोनों ट्रेनों की संरचना: दो एसी एक्जीक्यूटिव क्लास और 14 एसी चेयर कार श्रेणी के कोच हैं ।