वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, आखिरी चरण के लिए फूंका बिगुल , देखें Video व फ़ोटो
लखनऊः उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव अब अंतिम चरण में है. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर की.
काशी विश्ववाथ के करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री के रोड के दौरान लोग काफी उत्सुक नजर आए. इस 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में काफी तादाद में लोग दिखे. रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ धाम पर होगा. यहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi's roadshow as a part of campaigning for the last phase of Uttar Pradesh Assembly elections, in Varanasi, draws huge crowds of people
Last phase of polling in Uttar Pradesh Assembly elections is on 7th March. pic.twitter.com/LsNFkwqmPI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
चलाया वंदे भारत अभियान
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ने मिर्जापुर में एक चुनावी रैली की थी. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस सदी के नाजुक दौर से गुजर रही है और महामारी, अशांति, अनिश्चितता से अनेक देश प्रभावित हैं, लेकिन संकट चाहे कितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मालदहिया चौक से रोड शो कर रहे हैं। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/ioTuDIjAOh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वंदेभारत अभियान चलाकर एक-एक नागरिक को विदेश से लाया गया. अफगानिस्तान में ऑपरेशन देवी चलाकर भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकाला और अब यूक्रेन से अपने नागरिकों और छात्रों को बचाने में भारत लगा हुआ है।.
Huge turnout of people at PM Narendra Modi's roadshow in his parliamentary constituency of Varanasi, ahead of the seventh and the last phase of Uttar Pradesh Assembly elections pic.twitter.com/NZ14YdWKre
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से हजारों छात्रों को सुरक्षित रूप से निकाला है और शेष बचे लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए हवाई जहाज लगातार उड़ान भर रहे हैं.
विश्व नाजुक दौर से गुजर रहा
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के नाजुक दौर से गुजर रहा है. आज महामारी, अशांति, अनिश्चितता से अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन आप देख रहे हैं कि संकट चाहे कितना भी गहरा हो भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं.
अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा कि आप सभी को ‘परिवारवादियों’ और ‘माफियाओं’ को हराना है और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है.