Uttar Pradesh

‘मार बि्टटू जान से मार, अखिलेश यादव जिंदाबाद’; कब, कहां और कैसे हुआ हमला, एसपी सिंह बघेल ने सब बताया

मैनपुरी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे भाजपा कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel News) के काफिले पर मंगलवार की देर शाम हमला हुआ.

हालांकि, केंद्रीय मंत्री बघेल (SP Singh Baghel Attack) इस हमले में बाल-बाल बच गए, मगर उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. एसपी सिंह बघेल का काफिला करहल की ओर बढ़ रहा था, जैसे ही अतीकउल्लापुर आया, तभी उनके काफिले पर हमला हुआ. हमला कब हुआ, कैसे हुआ और कितने लोग थे, इसे लेकर खुद एसपी सिंह बघेल ने सब खुलासा कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कबरई गांव से अतीकउल्लापुर होते हुए हमें करहल आना था. कबरई और अतीकउल्लापुर के बीच मे 7:40 या 7:42 का समय रहा होगा, तभी 20-25 लोगों ने एक साथ हमला कर दिया.

वे सभी अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. एक ने कहा कि मैं उमांकांत नगला बदा हूं और तू हमारे उस नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, जिसने तुझे सांसद बनाया था. फिर उसने कहा कि बि्टटू मार-मार जान से, आज बचने ना पाये. आज ही इसका हम चुनाव करा दे रहे हैं.मंत्री ने आगे कहा कि उन लोगों ने भागते हुए फायर भी किया था, जिसमे संजय शर्मा बाल-बाल बच गये. एक महिला ईटावा की पदाधिकारी है, वो इतनी डरी है कि यहां तक आई नहीं है.

गाड़ी के शीशे बंद नही होते तो वे लोग उन्हें खींच कर ले जाते. मैं सबसे पीछे वाली गाड़ी को भी एक किलो मीटर पैदल चल कर निकाल कर लाया हूं. मैंने हस्तलिखित एफआईआर दी है. मैंने दो ही नामजद किये है, अति उत्साह में उन्होंने अपना नाम बता दिया, हो सकता है बीटू नाम गलत हो. मंत्री ने 20-25 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है कि करहल विधानसभा के बरनाहल से केंद्रीय मंत्री एसबी सिंह बघेल जब जनसंपर्क कर लौट रहे थे, तभी तीकउल्लापुर के नजदीग खेत में पहले से घात लगाए लोगों ने ईंट-पत्थरों की बरसात कर दी और हमला कर दिया. इस हमले में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की 4 गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल की सिक्योरिटी ने जवाबी फायरिंग की, तब जाकर हमलावर वहां से फरार हुए.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!