Uttar Pradesh

बुलडोजर बाबा के एक्शन पर यूपी में राजनीति तेज, अखिलेश बोले- शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दी जा रही सजा

  • बुलडोजर बाबा के एक्शन पर यूपी में राजनीति तेज, अखिलेश बोले- शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दी जा रही सजा

लखनऊ, जेएनएन। जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को प्रयागराज के पुराने इलाके अटाला में आगजनी और पथराव की घटना के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के करेली स्थिति घर पूरी तरह ढहा दिया गया है। पुलिस और प्रसाशन की इस कार्रवाई के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के रष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ बिना जांच के बुलडोजर से सजा दी जा रही है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा कही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।’

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!