पहले भी देखी दो लड़कों की जोड़ी: पीएम मोदी को अखिलेश यादव ने दिया जवाब
बिजनौर : पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर कसे गए तंज का समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष ने जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को जयंत चौधरी के साथ बिजनौर में रैली करते हुए कहा कि दोनों किसान के बेटे हैं।
अखिलेश ने कहा, ”दिल्ली वाले लोग कहते हैं कि दो लड़के पहले भी देखे। हमने कहा पहले देख पाएं हों या नहीं, इस बार देख लो। ये दोनों किसानों के बेटे हैं। और किसान इस बार अपना मान-सम्मान का चुनाव समझकर बैठा है। बीजेपी ने काले कानूनों को वापस करने में 700 किसानों को शहीद किया है। यदि बीजेपी का एक एक प्रत्याशी कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएगा तो किसान माफ नहीं करने वाले हैं।”
गौरतलब है कि बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर तंज कसा था। पीएम मोदी ने कहा कि दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था, उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधों का शब्द प्रयोग किया था। लेकिन उन्हें यूपी ने सबक सिखाया।
पीएम मोदी ने यूपी और पंजाब चुनाव को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी।पीएम मोदी का इशारा 2017 चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी की तरफ था। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया था। इस जोड़ी ने रैलियों में भीड़ तो काफी जुटाई थी लेकिन चुनावी सफलता नहीं मिली थी। दोनों पार्टियां 54 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि बीजेपी 300 के पार चली गई थी।