तेज बारिश के साथ गिरे ओले,जमीन ढ़क गई बर्फ से, बढ़ी ठंड
हिन्दमोर्चा न्यूज़ विशेष संवाददाता पूर्वी उत्तर प्रदेश
तेज बारिश के साथ गिरे ओले,जमीन ढ़क गई बर्फ से, बढ़ी ठंड
दोपहर करीब 2 बजे आसमान में एकाएक बादल छा गए। कुछ ही देर में बारिश के साथ ओले पडने लगे। देखते ही देखते ओलावृष्टि की झड़ी लग गई। जमीन पर ओलावृष्टि के वर्फ की परते बिछ गई।
जाड़े के मौसम में बारिश के साथ ओलावृष्टि का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल गए। उधर, इस भीषण ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर फसलों के नुकसान होने की चिंता की लकीरें खींच गई। लगातार ओलावृष्टि से चना, मटर, अरहर आलू, गेहूँ, सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
इस तरह की ओलावृष्टि से पौधों के तने तथा शाखाओं की क्षति होती हैं । जिससे फसल उत्पादन घट जाता है । जो बर्फ की चादर देख रहे यह गोरखपुर जिले की है।
गोरखपुर में बुधवार की दोपहर ओला के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। गोरखपुर में करीब एक घंटे तक बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई।