Uttar Pradesh

टांडा नगर पालिका के EO डा0 आर पी श्रीवास्तव ने प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलायी

टांडा (अम्बेडकरनगर)शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के उपयोग,भंडारण , विक्रय रोक लगाने के उदेश्य से टांडा नगर पालिका केअधिशाषाशी अधिकारी डा0 आर पी श्रीवास्तव ने पालिका पार्क में शपथ दिलयी और नगर के विभिन्न मोहल्लों मे चेकिंग अभियान चलाया.

नागरिको को जनजागरूकता एव प्रचार प्रसार के साथ चेकिंग अभियान जानना अस्पताल से सब्जी मंडी हयात गंज,चौक घंटाघर , जुबेर चौराहा , बस स्टॉप आदि स्थानो पर अधिशाषी अधिकारी डॉ आर.पी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्लास्टिक की समाग्री का प्रयोग एव विक्रय न करने हिदायत दी,

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग पर्यावरण के लिए घातक है इसको कूड़े में फेंक देने पर जानवर पॉलिथीन को खा लेते हैं तो या जानवरों के पेट में पचता नहीं है जिससे जानवरों की अक्सर मौत हो जाती है इससे जलाने पर प्रदूषण फैल जाता है पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग कतई ना करें.

कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव , मो0 जाहिद छोटू सभासद द्वारिका नाथ , राकेश कुमार गौरव ,निशांत पांडेय कार्यालय अधीछक ,मोहम्मद हुसैन ,मोहम्मद अहमद नोडल सफाई नायक ,मो0 रब्बानी ,मो0 इदरीस ,मो0 सुहेल ,मंशाराम ,शकील अहमद ,परवेज अहमद ,महिदर सफाई नायक और समस्त सफाई कर्मचारी गणआदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!