अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर भारी पड़ेंगे योगी? 2 सर्वे ने बताया पश्चिमी यूपी में किसके पक्ष में हवा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर लोगों में जितनी उत्सुकता है उतनी ही दिलचस्पी पश्चिमी यूपी के दंगल को लेकर है। किसान आंदोलन का गढ़ बने पश्चिमी यूपी में सपा ने रालोद से गठबंधन करके बीजेपी का विजयी रथ रोकने की पूरी कोशिश की है। 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था। इस बार बाजी किसके हाथ लगती है यह देखना रोचक होगा।
यूपी चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से पहले आए दो ओपिनियन पोल के रुझान देखें तो पश्चिमी यूपी में तमाम चुनौतियों के बावजूद बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, समाजवादी पार्टी को 2017 के मुकाबले अधिक सीटें मिल रही हैं।
बीजेपी फिर ले सकती है बढ़त
इंडिया टीवी सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी 60-64 सीटें जीत सकती है। वहीं, सपा-रालोद गठबंधन को 33-37 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। बीएसपी को 1-3 सीट मिल सकती है तो कांग्रेस खाली हाथ रह सकती है।
क्या कहता है सी वोटर का सर्वे
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की 136 सीटों में से बीजेपी 71-75 सीटें जीत सकती है तो सपा 50-54 सीटों पर कब्जा कर सकती है। बीएसपी को 8-10 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस 1-3 सीट जीत सकती है। अन्य के खाते में 0-1 सीट रह सकती है।