UP : लंबे समय से सरकारी कार्यालयों में तैनात बाबुओं का होगा तबादला, तैयार हो रही सूची
हाथरस। सरकारी दफ्तरों में तीन से अधिक जमे बाबुओं में शासन के आदेश आने के बाद खलबली शुरू हो गई। वह पटल परिवर्तन या तबादला होने से पहले ही नेताओं के अलावा अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं ताकि वह अपनी मलाईदार सीट को बचा सकें।
तीन साल से जमे बाबू परिवर्तित किए जाएंगे
दो दिन पहले ही शासन के मुख्य सचिव ने आदेश दिया था कि तीन साल से जमे बाबुओं के पटल परिवर्तन किये जाएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि विकास भवन और कलक्ट्रेट के अलावा ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल, स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग, रोडवेज और आरटीओ, ग्रामीण विकास अभिकरण व कृषि विभाग, पीडब्लूडी में बाबू एक ही सीट पर कई कई साल से जमे हैं। ऐसे बाबुओं की अब सूची तैयार की जा रही है ताकि उनका पटल परिवर्तन के अलावा स्थानांतरण किया जा सके।
तैयार की जा रही सूची
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र का कहना है कि सूची तैयार कराई जा रही है जो भी कर्मचारी एक ही सीट पर तीन साल से अधिक बिता चुके हैं। उनके पटल परिवर्तन किए जाएंगे।