Uttar Pradesh

UP Results 2022: योगी सरकार 2.0 में आपको क्या-क्या मिलेगा पहले से ज्यादा, जानिए यहां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लंबे अरसे बाद विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) के ऐसे नतीजे आए हैं, जिसमें सरकार फिर से रिपीट हुई है. ऐसे में दोबारा सरकार बनाने वाली बीजेपी के सामने ये बड़ी चुनौती होगी कि वो जनता से किए गए वादों (BJP Poll Promises) को निभाए. बीजेपी पर इस बार ये दबाव और भी अधिक होगा क्योंकि दो साल के अंदर ही यानी वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आम जनता को पहली योगी सरकार के मुकाबले दूसरी योगी सरकार में क्या-क्या ज्यादा मिलेगा.

1. गरीबों के लिए कम दाम पर भोजन- ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश के गरीबों को मिलने वाला फ्री राशन चुनाव में गेम चेंजर साबित हुआ है. अब बीजेपी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए पहले से ज्यादा भोजन की व्यवस्था करेगी. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि प्रदेशभर में मां अन्नपूर्णा कैंटीन बनाई जाएगी, जिसमें बेहद कम दाम पर गरीबों को खाना मिलेगा.

2. महिलाओं को फ्री में रोडवेज बस में यात्रा- सरकार बनते ही 60 साल से ऊपर की महिलाओं को रोडवेज की बसों में टिकट लगना बंद हो जायेगा. प्रदेश में कहीं भी रोडवेज बस से यात्रा फ्री रहेगी. हालांकि सरकारी आदेश जारी होने के बाद ऐसा संभव हो सकेगा.

3. होली-दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर- इसका फायदा इस होली में तो नहीं, लेकिन इसी साल की दीवाली में मिल जाएगा. उज्ज्वला योजना के तहत जिन भी घरों में गैस सिलेंडर मुफ्त में मिलता रहा है. उन्हें अब साल में दो और सिलेंडर मुफ्त में मिला करेंगे. पहला होली पर और दूसरा दीवाली पर.

4. लड़कियों के लिए फ्री में स्कूटी- कॉलेज जाने वाली लड़कियों को राज्य सरकार फ्री में स्कूटी देगी. हालांकि इसमें एक शर्त मेधावी होने की लगाई गई है. ऐसे में राज्य सरकार मानक तय करेगी कि कौन सी लड़की मेधावी की श्रेणी में आएगी और फिर उन्हें फ्री में स्कूटी दी जाएगी.

5. विधवा और निराश्रित पेंशन पहले से ज्यादा- नई बीजेपी सरकार में विधवा और निराश्रित महिलाओं को अब डेढ़ हजार रुपये हर महीने पेंशन में मिला करेंगे. पहले ये एक हजार रुपये प्रति माह था. इसमें हर महीने 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इनके अलावा वरिष्ट नागरिकों और दिव्यांगों को भी अब हर महीने डेढ़ हजार रुपये पेंशन मिला करेगी.

6. किसानों को मुफ्त बिजली- किसानों को सिंचाई के लिए जो बिजली बिल भरना पड़ता था उसे तो योगी सरकार ने चुनाव से पहले ही आधा कर दिया था, लेकिन अब नयी सरकार में सिंचाई के लिए खर्च होने वाली बिजली के लिए एक रुपया भी नहीं देना होगा. अगले पांच सालों के लिए सिंचाई की बिजली फ्री रहेगी.

7. सरकारी विभागों में सभी खाली पद भरे जाएंगे- इस वादे पर सही तरीके से अमल किया गया तो यूपी में सरकारी नौकरियों की भरमार हो जाएगी. बीजेपी ने कहा है कि उनकी सरकार बनेगी तो सभी विभागीय रिक्तियों को जल्दी से भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

8. लव जिहाद पर 10 साल की सजा का कानून- योगी सरकार ने लव जिहाद के लिए नया कानून बनाया था. इसे उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून 2021 नाम दिया गया था. इसमें दोषी पाये जाने वाले आरोपियों को एक साल से लेकर दस साल तक की सजा का प्रावधान था. योगी सरकार 2.0 में इस कानून के दोषियों को कम से कम दस साल की सजा का कानून बनाया जाएगा. जाहिर है इससे पीड़ितों के कलेजे को पहले से ज्यादा ठंडक पहुंचेगी.

9. ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों का हेल्थ इन्श्योरेंस- योगी सरकार 2.0 बनने के बाद सभी ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा. उन्हें आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इन्श्योरेंस मिलेगा.

10. मछुआरों को नाव खरीदने पर सब्सिडी- निषादों का वोट कितना अहम रहा है ये बीजेपी अच्छे से जानती है. इसीलिए पार्टी ने कहा था कि नई बीजेपी सरकार में निषादों को नाव की खरीद पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. यानी नाव की लागत 100 रुपये होगी तो 40 रुपये सरकार देगी. निषादों को 100 रुपये की नाव के लिए सिर्फ 60 रुपये ही चुकाने होंगे. एक लाख रुपये तक की नाव पर ये सब्सिडी मिलेगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!