PoliticsUttar Pradesh

UP Rajyasabha Election 2022 : उत्तर प्रदेश से भाजपा के आठ तथा समाजवादी पार्टी समर्थित तीन प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ । राज्यसभा के 11 सदस्य चुनने के लिए उत्तर प्रदेश में दस जून को मतदान नहीं होगा। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीट पर सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं। 11 सीट पर 12 लोगों ने अपना नामांकन किया था, लेकिन एक निर्दलीय का पत्र खारिज होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के आठ और समाजवादी पार्टी और उनके समर्थित तीन सदस्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के बाद प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है। वैसे राज्यसभा की 11 सीट के लिए उत्तर प्रदेश में दस जून को मतदान प्रस्तावित था। सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान के बाद पांच बजे परिणाम घोषित होता।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने भाजपा के आठ तथा समाजवादी पार्टी व समर्थित तीन सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश राज्य सभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। दुबे ने बताया कि तीन को दिन में तीन बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

जिनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डा. के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव हैं।

इनके साथ ही समाजवादी पार्टी के जावेद अली, समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय कपिल सिब्बल तथा राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!