UP News Live:चित्रकूट में BJP का महामंथन, सीएम योगी ने रद्द किए 48 डॉक्टरों के तबादले
UP : चित्रकूट में बीजेपी के महामंथन का आज दूसरा दिन है। इस तीन दिवसीय महामंथन के जरिए पार्टी सरकार और संगठन में समन्वय बनाते हुए मिशन 2024 (लोकसभा) चुनाव की रणनीति भी तैयार कर रही है। उधर, ऊर्जा दिवस और बिजली महोत्सव के मौके पर सीएम योगी ने 17 बिजली उपकेंद्रों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले यूपी के सिर्फ 4 जिलों में बिजली मिलती थी। बीजेपी की सरकार ने विद्युत वितरण में भेदभाव को दूर किया।
यूपी बीजेपी में बड़े संगठन बदलाव की तैयारी, सुनील बंसल को भेजा जा सकता है तेलंगाना
यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) को पद से हटाया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील बंसल को तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सीएम योगी का बड़ा फैसला, गलत तरीके से किए गए 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में गलत तरीके से किए गए तबादलों को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। डॉक्टरों के तबादले रोकने को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गलत तरीक से किए गए 48 डॉक्टरों के तबादले को रद्द कर दिया है।
CM योगी का बिजली के बहाने अखिलेश पर निशाना, बोले-हर गांव को बनाना है वीआईपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऊर्जा दिवस और बिजली महोत्सव में नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले (सपा राज में) सिर्फ 4 जिले वीआईपी होते थे।