Uttar Pradesh

UP Lekhpal Exam: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या चाहिए योग्यता

UPSSSC Lekhpal Registration 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Bharti Pariksha 2022) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिंक को अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया है.

ऐसे में 12वीं पास युवा जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (UP Lekhpal Exam) परीक्षा दी थी, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

– आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
– यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें.
– यहां 01-EXAM/2022 के लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें
– अब नया पेज खुलेगा यहां लेखपाल के लिए सीधे हाथ में लिखे कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
– अब सामान्य घोषणा के विकल्प पर टक करें और I Agree के बटन पर क्लिक करें.
– अब यहां पीईटी रजिस्ट्रेशन समेत सभी डिटेल भरकर आवेदन करें.पदों की संख्या

कुल पद- 8085

अनारक्षित वर्ग के लिए- 3271
एससी- 1690
एसटी- 152
ओबीसी- 2174

ईडब्ल्यूएस- 798 शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा पास होने की डिग्री होनी चाहिए. वहीं प्रदेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा या एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को वेटेज दिया जाएगा. वहीं आयु सीमा 18-40 वर्ष होनी चाहिए. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आय़ु सीमा में छूट दी जाएगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!