PoliticsUttar Pradesh

UP Exit Poll Result 2022 Live Update: यूपी में मोदी-योगी का जलवा कायम, फिर एक बार भाजपा सरकार का अनुमान

Uttar Pradesh Exit Poll Result Live: उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. वोटिंग खत्म होने के बाद अब सबकी निगाहें एजेंसियों के एग्जिट पोल (UP Exit Poll Results 2022) के नतीजे पर टिकी हैं. सबसे बड़े चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश (Exit Poll Results 2022) में फिर एक बार बनेगी भाजपा (BJP) की सरकार या अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) करेगी पलटवार? या फिर कांग्रेस (Congress) या बसपा (BSP) करेगी कोई चमत्कार?

भले ही इन सवालों का सटीक जवाब 10 मार्च को मिलेगा, मगर आज टीवी चैनल-एजेंसी यूपी की सत्ता की एक धुंधली तस्वीर दिखाने की कोशिश करेंगे. एग्जिट पोल (Exit Poll) के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जाएगी कि उत्तर प्रदेश (UP Chunav) के विधानसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो आज एग्जिट पोल (Exit Polls Result) से 10 मार्च की भविष्यवाणी होगी. मगर यह भविष्यवाणी सही साबित हो जाए यह जरूरी भी नहीं. तो चलिए जानते हैं चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल का इशारा किस ओर है.

UP Chunav Exit poll Result Prediction Live : P-MARQ के एग्जिट पोल में भाजपा को 240 सीटें

उत्तर प्रदेश Exit poll Result Prediction Live Update: यूपी चुनाव को लेकर P-MARQ का एग्जिट पोल आ गया है. P-MARQ के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही हैं. बसपा 17 जबकि कांग्रेस 4 और अन्य 2 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

UP Chunav Result Prediction Live: POLSTRAT के एग्जिट पोल में भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश Exit poll Result Prediction Live update: POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा की सरकार बनती तो दिख रही है, मगर काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा गठबंधन को 116 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बसबा 14 से 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

UP Chunav Exit poll Result Prediction Live update: न्यूज18 के एग्जिट महापोल में भाजपा को 242 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश Result Prediction Live update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के न्यूज18 महापोल में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. न्‍यूज-18 के एग्जिट महापोल में बीजेपी गठबंधन को 242, सपा गठबंधन को 140 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि बसपा 15 और कांग्रेस के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य का दो सीटों पर कब्जा हो सकता है.

UP Chunav Exit poll Result Prediction Live update: इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने चौंकाया, भाजपा को महज 211-225 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश Chunav Result Prediction Live update: इंडिया टीवी ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी गठबंधन (UP Exit Poll Prediction BJP Ma gain 211-225 in UP) को 211-225 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. यानी भाजपा को यूपी में पिछली बार की तरह प्रचंड बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं, सपा गठबंधन को 146-160 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.

UP Chunav Result Prediction Live update: Republic TV P-MARQ Exit Poll रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत

Republic TV P-MARQ Exit Poll: यूपी चुनाव के लिए पहला एग्जिट पोल आ गया है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को करीब पौने तीन सौ सीटें मिलती दिख रही हैं.

भाजपा- 262-277
सपा- 119-134
बसपा-7 से 9
कांग्रेस- 3 से 8
अन्य को 2 से 6

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!