UP Elections: AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानें कितने डॉक्टर्स, इंजीनियर और पीएचडी होल्डर्स शामिल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने भी अपने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (Candidate List) जारी कर दी है. यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रविवार को यह लिस्ट जारी कि.
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर को भी शामिल किया है. इसके अलावा 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा है. वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं.
संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के कहा कि बदलाव की राजनीति और गन्दी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है. इनमें से 150 सीटों की पहली लिस्ट आज जारी की गई है.
केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है उनमें 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक है. वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं.
जनता से प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने की अपील
संजय सिंह ने कहा कि अब यह यूपी की जनता के ऊपर निर्भर करता है कि वे आप के योग्य उम्मीदवारों को जीतकर राजनीति की गन्दगी का सफाया करें. आप की पहली लिस्ट में जातिगत समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया हैं.सात चरणों में होना है चुनाव
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होना है.
10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा.
चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा. पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 10 मार्च को मतों की गिनती होगी.