Uttar Pradesh

UP Elections 2022: पीठासीन अधिकारी की पिटाई मामले में विधायक संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ, । मेरठ में गुरुवार को चुनाव के दौरान सरधना के सलावा गांव में बूथ पर धीमा मतदान कराने के आरोप में विधायक के समर्थकों ने हंगामा कर दिया था। सूचना पर विधायक संगीत सोम भी पहुंच गए थे। आरोप था कि विधायक ने बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी थी। देर रात विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

उधर, सलावा में ही वोट डालने जा रहे व्यक्ति की पिटाई के मामले में भी विधायक समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में भी वोट डाले जा रहे थे।

बीजेपी प्रत्याशी विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने धीमा मतदान कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। सूचना पर विधायक भी पहुंच गए थे। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी थी। बूथ पर लगे वेबकैम को भी उखाड़ कर ले गए थे। फोर्स ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया था।

बाद में एसएसपी और डीएम भी सलावा गांव पहुंचे थे। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात पीठासीन अधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने विधायक संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

वोटर की पिटाई पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा

सलावा में पीठासीन अधिकारी से मारपीट की घटना से पहले बीजेपी प्रत्याशी विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने वोट डालने जा रहे गांव निवासी सुंदरलाल की भी पिटाई कर दी थी। ग्रामीणों ने किसी तरह उसको छोड़ आया था। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कुलदीप, देवपाल, खचेड़ू, अवनीश के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!