Uttar Pradesh

UP Election: ऐ यहां सब क्यों आ रहे हैं…जौनपुर में बेकाबू हो रहे सपाइयों को मुलायम ने डांटा

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फिर बेकाबू हुए हैं। पहले जौनपुर और फिर मऊ में सपाइयों को रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जौनपुर में तो मुलायम सिंह यादव को खुद डांटना पड़ा। मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव के लिए जनसभा करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को जौनपुर की मल्हनी सीट पर प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी रहे।

मुलायम के भाषण के दौरान ही सपाई बैरियर तो लांघकर डी में घुसने का प्रयास करने लगे। भारी भीड़ के कारण पीछे से आ रहे दबाव ने स्थिति बुरी तरह बिगाड़ दी तो मुलायम को भाषण रोकर कहना पड़ा कि ऐ यहां सब क्यों आ रहे हैं। कई बार मुलायम के दाईं तरफ से भी उन्हें देखने के लिए भीड़ ने दबाव बनाना शुरू किया तो मुलायम ने डांटते हुए सभी को पीछे रहने की ताकीद कराई।

कोलाहभीड़ देखकर दोबारा दिए भाषण जनसभा में लोगों के उत्साह को देखकर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 15 मिनट के भाषण के बाद दोबारा मंच से उठे और पांच मिनट का भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो महिला युवा नौजवान बुजुर्ग सबको उचित सुविधा संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। बुजुर्ग महिला पुरुष को पेंशन दिया जाएगा और नौजवान शिक्षा व्यवस्था छात्रवृत्ति की व्यवस्था लैपटॉप मोबाइल दिए जाएंगे। सब का सम्मान होगा प्रदेश का विकास होगा।

भाषण के दौरान सुरक्षा कर्मियों को लगाई फटकार मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उनके अगल-बगल सुरक्षा कर्मी आ जाते थे। उन्होंने एनएसजी सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाते ही मंच के चारों तरफ से हटने का निर्देश दिया और कहा कि हमें जनता से मुखातिब होने दीजिए।

जनता ही मेरे लिए सम्मान सब कुछ है। उपस्थित नेताओं और नौजवानों का जोश बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस भरोसे से आया हूं उसी भरोसे से जनता से उम्मीद करूंगा कि मेरे आने का सम्मान रखेंगे।

मऊ में अखिलेश के मंच तक पहुंच गए सपाई

मऊ के घोसी में आयोजित जनसभा के दौरान तो स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो गई। अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही सपाई बेकाबू हो गए औऱ बैरिकेडिंग तोड़कर डी में मंच तक पहुंच गए। भारी भीड़ अचानक डी में घुसने के कारण पुलिस वाले भी भाग खड़े हुए। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया और वहां से निकल सके। अखिलेश यादव ने भी जैसे-तैसे अपना भाषण पूरा किया।

अखिलेश के मंच पर आने से पहले भीड़ का रेला इस तरह से हिलोरे ले रहा था कि पुलिस वाले किनारे हट गए। यह देख संचालन कर रहे नेताओं ने भी पुलिस वालों से स्थिति को संभालने के लिए कहा। इसी बीच जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचे भीड़ बेकाबू हो गई।

बैरिकेडिंग तोड़कर लोग डी के अंदर घुस गए। इस दौरान भीड़ से अपने आप को बचाने के चक्कर में कई मीडिया वाले अपने साजो सामान लेकर जमीन पर गिर गए। भीड़ अखिलेश के मंच के पास तक पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीर माना है और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से इस पर जवाब तलब किया है।

देश के सामने बहुत बड़ी चुनौतीः मुलायम

इस दौरान मुलायम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। जातपात का भेदभाव और अन्याय हो रहा है। पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं। किसान के पैदावार की कीमत नहीं मिल रही है। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब, नौजवान का ध्यान रखा है।

कहा कि किसानों की उपेक्षा हो रही है। पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार हैं। समाजवादी पार्टी का एक ही लक्ष्य है, हमारे गरीब, किसान और बेसहारा लोगों का सहारा बनकर देश को मजबूत बनाएंगे। ये हमारे जो नौजवान हैं, इनकों रोजगार मिलेगा, नौकरी मिलेगी। इनके सवाल को कोई उठा रहा है तो समाजवादी पार्टी। आप लोगों का इतनी बड़ी संख्या में आना बता रहा है कि लोगों का समाजवादी पार्टी पर विश्वास है।

मुलायम ने कहा कि हमारी पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। अन्य पार्टियां कभी अपना वादा पूरा नहीं करती हैं। व्यापारियों को भी लाभ नहीं मिल रहा है। व्यापारियों को भी फायदा समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है। मुलायम ने कहा कि कहीं हिंसा है, कहीं जात के नाम पर कहीं धर्म के नाम पर भेदभाव कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!