Uttar Pradesh

UP Election Result से पहले ही शायर मुनव्वर राना की तबीयत खराब, यूपी छोड़ने का किया था ऐलान

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election Result) में भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav Parinam) छोड़कर चले जाने का ऐलान करने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत खराब हो गई है. यूपी चुनाव के नतीजों से पहले ही मुनव्वर राना बीमार पड़ गए हैं. रुझानों में जब यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है तो ऐसे में मुनव्वर राना ने अपने बयान को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि उनकी तीन दिन से तबीयत खराब है और वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. रुझानों में चूंकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे. हालांकि, जब उनसे उनके बयान पर मीडियाकर्मियों ने संपर्क किया तो उन्होंने मीडिया वालों से दूरी बना ली और कुछ भी बोलने से इकार कर दिया. बीते दिनों उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि अगर राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि पांच साल में तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे. मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता. बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा. मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए.

बता दें कि यूपी चुनाव के अब तक के रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है. भाजपा अभी करीब 270 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 128 सीटों पर लीड कर रही है. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस और बसका की हालत खराब है. वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमख अखिलेश यादव, दोनों अपनी-अपनी सीट से लीड कर रहे हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!