Uttar Pradesh

UP Election 2022: हरदोई में गरजे पीएम मोदी, बोले-ये ‘परिवारवादी’ अब जात-पात के नाम पर जहर फैला रहे

हरदोई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए आज हरदोई में एक रैली की है. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैला रहे हैं.

आपको केवल एक ही बात याद रखनी है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास. ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं. ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते हैं.

इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था. व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था. लोग कहते थे कि दिया बरे घर जल्दी लौट आओ. हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों (विपक्ष) ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी.

ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है. दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है. ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है.

घोर परिवारवादी देने बैठे हैं झटका

पीएम ने कहा, ‘मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक जमाने में खबर बनती थी. घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी. घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते.’ साथ ही कहा कि इस बार दो होली मनाने का मौका है. पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी. अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!