UP Election 2022: बसपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट आई, जानें दूसरे चरण की इन 6 सीटों पर किसे मिला टिकट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav 2022) के दूसरे चरण के लिए मायावती (Mayawati News) की बसपा (BSP Candidates List) ने एक लिस्ट जारी की है.
बसपा ने यूपी चुनाव के दूसरे चरण की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बसपा ने कुछ सीटों पर जहां बदलाव किया है, वहीं कुछ नए उम्मीदवारों को मौका दिया है. तो चलिए जानते हैं बसपा ने किस सीट से किसे टिकट दिया है.
किस सीट से कौन उम्मीदवार
-बिजनौर की धामपुर सीट से मूलचंद चौहान उम्मीदवार
-मुरादाबाद की कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान
-बरेली के नवाबगंज से युसूफ खान
Brl की फरीदपुर सीट से शालिनी सिंह
-बरेली की बरेली सीट से ब्रह्मानंद शर्मा
-शाहजहांपुर के ददरौल सीट से चंद्र केतु मौर्य उम्मीदवार
यूपी में कब-कब वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे
2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं.
वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.