Uttar Pradesh

UP Election 2022: देवरिया में ट‍िकट कटने से फूट-फूटकर रोए सपा नेता प्रदीप यादव, देखें VIDEO

देवरिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में टिकट बंटवारे को लेकर एक अलग ही सियासी उठा-पटक जारी है. इसी कड़ी में देवरिया (Deoria) जिले के रुद्रपुर विधानसभा सीट से दो दिन पहले घोषित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी प्रदीप यादव की जगह पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद प्रदीप यादव पार्टी बागी होकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया.

टिकट कटने से दुखी प्रदीप मीडिया के सामने फफक-फफककर रोने लगे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

उन्होंने कहा, मेरा टिकट काटकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बहुत अन्यायकिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे 2017 में टिकट दिया और दस महीने क्षेत्र में दौड़ाकर टिकट काट लिया. इसके बाद फिर इस बार 2022 का टिकट देकर काट दिया.अब फिर अखिलेश से टिकट नहीं मांगने जाऊंगा. अब जनता के बीच में जाऊंगा और जनता बटन दबाकर फैसला करेगी. अखिलेश जी यहां आकर बटन नहीं दबाएंगे.

प्रदीप ने आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर राम भुवाल निषाद को सपा ने टिकट दिया है. सपा प्रत्याशी पर दर्जनों मुकदमे हैं जबकि अखिलेश जी कह रहे थे कि माफिया और अपराधियों को टिकट नहीं देंगे. सपा के बागी नेता ने चेतावनी दी कि राम भुवाल गांव में घुस नहीं पाएंगे. उनको पांचवें स्थान पर कर दूंगा. अगर नहीं किया तो अपना कुर्ता निकाल कर टांग दूंगा यानी नेतागिरी करना छोड़ दूंगा.

जब मेरा बेटा नदी में डूब कर मर गया था…

निर्दलीय प्रत्याशी यादव ने कहा कि उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है. मुझे इतना कष्ट तब नहीं हुआ, जब मेरा बेटा नदी में डूब कर मर गया था, लेकिन टिकट देकर काट दिया गया, इसका मुझे बहुत कष्ट हुआ है. 20 साल से संघर्ष किया है, जाकर जनता में पूछ लीजिए कि बीजेपी के खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन राम भुवाल ने किया है या नहीं? यह गोरखपुर के चिल्लूपार से आकर बाहरी चुनाव लड़ेंगे, क्या रुद्रपुर में कोई नेता पैदा नहीं हुआ.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!