UP Election 2022: हिंदुत्व पर अखिलेश का भाजपा को जवाब? हाथ में हनुमान की मूर्ति ले अयोध्या की गलियों में घूमे
अयोध्या : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार सुबह जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन किए तो शाम को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या की गलियों में रोड शो निकाला।
Also Read : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया के रास्ते निकालेगी भारत सरकार, ये है पूरा प्लान
‘विजय रथ’ की छत पर सवार होकर निकले अखिलेश यादव के साथ कुछ संत भी नजर आए। इस दौरान अखिलेश हनुमान जी की मूर्ति लेकर हाथ में लेकर लोगों अभिवादन करते दिखे।
बीजेपी एक तरफ राममंदिर निर्माण के लिए क्रेडिट लेते हुए वोट मांग रही है तो सपा पर यह कहकर हमला किया जाता है कि उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं थीं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अयोध्या में रोड के जरिए बीजेपी को हिदुत्व के पिच पर जवाब देने की कोशिश की है।
Also Read : शख्स ने बीवी को बर्थडे में गिफ्ट किया पर्सनल ATM, घर पर ही करवा दिया इंस्टॉल!
वहीं, एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सपा को अयोध्या की बात करने को मजबूर किया है। एक बार जनता ने फिर बीजेपी को जितवा दिया तो सपा के नेता कारसेवा के लिए पहुंचने लगेंगे।