Uttar Pradesh

UP Election 2022: भाजपा ने मैदान में उतारे आठ और उम्मीदवार, दो विधायकों का टिकट कटा; यहां देखें- पूरी लिस्ट

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के अब तक 195 प्रत्याशी घोषित कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को आठ और प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। इनमें अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का निधन होने पर पार्टी ने यहां प्रत्याशी बदले हैं तो भरथना विधायक सावित्री कठेरिया और रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार का टिकट काट दिया है।

Also Read : 29 साल की मां, 19 साल की बेटी! अजीबोगरीब जोड़ी को देखकर दंग रह जाते हैं लोग

मारहरा, पटियाली और जलेसर सीट पर मौजूदा विधायकों पर ही फिर से भरोसा जताया गया है।उल्लेखनीय है कि तीसरे और चौथे चरण के शेष प्रत्याशियों के साथ ही पांचवें, छठवें और सातवें चरण के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीते तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश संगठन के नेताओं की वहां दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठकें चल रही हैं। यह आठ मिलाकर कुल 203 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। संभावना यही है कि अब जल्द ही सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

भाजपा के आठ प्रतियाशियों की सूची

क्रम संख्या : विधानसभा क्षेत्र : प्रत्याशी
1. अमांपुर : हरिओम वर्मा
2. पटियाली : ममतेश शाक्य
3. मारहरा : वीरेंद्र वर्मा
4. जलेसर : संजीव कुमार दिवाकर
5. किशनी : डा. प्रियारंजन आशु दिवाकर
6. भरथना : डा. सिद्धार्थशंकर दोहरे
7. औरैया : गुड़िया कठेरिया
8. रसूलाबाद : पूनम संखवार

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!