Uttar Pradesh

UP Election 2022: पंजाब के बाद अब मिशन यूपी पर अरविंद केजरीवाल, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में भी देंगे चुनौती

अब कर पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब मिशन यूपी शुरू करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर में भी प्रचार करने के लिए उतरने वाले हैं। प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करेंगे। माहेश्वरी ने कहा, ”केजरीवाल बाराबंकी, प्रयागराज और गोरखपुर भी जाएंगे और कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।”

Also read : Video News : सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा ने मुबारकपुर में  कार्यकर्ताओं के साथ किया सघन जनसंपर्क 

केजरीवाल के साथ पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभावी और संजय सिंह और दिल्ली के 3-4 विधायक भी होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (सदर) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

लखनऊ पहुंचे केजरीवाल, समर्थकों ने किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचे। यहां अमौसी एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!