UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने खींची बड़ी लकीर, अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौराहा
लखनऊ। जापान के टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले सभी पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित करने का बड़ा समारोह आयोजित कराने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनेकता में एकता का बड़ा परिचय दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में किसी चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर करने की घोषणा की है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में प्रदेश में लता मंगेशकर संगीत अकादमी बनाने की योजना को शामिल करने को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सराहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कासगंज की सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना करने के साथ उनको सच्चा राष्ट्रवादी भी बताया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के किसी चौराहा को भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर समर्पित करने के साथ ही लता मंगेशकर अकादमी बनाने की योजना तैयार की है। उनकी इस योजना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनको बधाई दी है।
कासगंज की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान श्रीराम को चाहने वाली लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में भी प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा। यह सरकार का संकल्प है। ऐसा करके हम उनको सम्मानित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कासगंज में कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। यही तो है भारत की एकता। मैं योगी आदित्यनाथ सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश में लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना करने का वादा किया गया है। इसके तहत लता मंगेशकर के नाम पर अकादमी बनाकर प्रदेश के लोक नृत्य, संगीत एवं रंगमंच को लोकप्रिय बनाने और इनसे जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केन्द्रित करने की योजना है।
सरकार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सम्मान देते हुए इनके नाम पर संगीत अकादमी खोलने का वादा किया है।बीती छह फरवरी को लता मंगेशकर का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उसी दिन भाजपा को अपना जन कल्याण संकल्प पत्र जारी करना था।